कवि परिचय
कवि परिचय:- श्री ब्रह्मा शंकर मिश्रा तालचेर के एक प्रसिद्ध ओड़िया कवि हैं।एक संघर्षशील श्रमिक नेता होने के साथ-साथ शिक्षा एवं समाज-सेवा में भी उनका अतुलनीय योगदान रहा है।ओड़िशा के प्रसिद्ध ज्योतिषी स्वर्गीय रुद्रमोहन मिश्रा और स्वर्गीय कृष्ण प्रिया देवी के यहाँ दिनांक 09.05.1939 को तालचेर के कंढाल गाँव में जन्मे बचपन से ही भाव-प्रवण और कुशाग्र बुद्धि के धनी थे।उनका अंतर्मुखी स्वभाव उन्हें साहित्य की तरफ खींच लाया।उन्होंने अपने जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे। तालचेर की युवराज उच्च अंग्रेजी विद्यालय से सन 1954 मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पास करने के बाद ओड़िशा सरकार के शिक्षा एवं सामुदायिक ब्लॉक में कुछ समय तक वे अपनी सेवाएं देते रहे। बाद में ओड़िया अखबार ‘खबर’ तथा ‘समाज’ के प्रसिद्ध संवाददाता दिवंगत दिवाकर मिश्र की बड़ी पुत्री काननबाला के साथ सन 1959 मंज परिणय-सूत्र में बंधे। श्री मिश्रा ने नेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संचालित देउलबेड़ा कोयला खदान के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए कोयलांचल में अपनी एक नई पहचान बनाई।एक अच्छे वक्ता और सुलझे हुए व्यक्तित्व होने के कारण उन्हें हिन्द मजदूर